कृष्णानंद राठौर अध्यक्ष, मुकेश कुमार द्विवेदी महामंत्री तथा सत्यवान अवस्थी प्रवक्ता चुने गए शेष सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गये।
सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में कृष्णानंद राठौर को 70 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुधीर सक्सेना को 58 प्राप्त हुए एक मत निरस्त हुआ, महामंत्री पद के लिए त्रिकोणीय चुनाव हुआ जिसमें मुकेश कुमार द्विवेदी को 51 रामरेश चौधरी को 39 शिखर रस्तोगी को 39 मत प्राप्त हुए प्रवक्ता पद पर संपन्न हुए चुनाव में राकेश कुमार को 51 तथा सत्यवान अवस्थी को 77 मत प्राप्त हुए।
निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु अरविंद कुमार मिश्रा कनिष्ठ उपाध्यक्ष रामानुज मिश्रा संयुक्त मंत्री परविंदर सिंह कोषाध्यक्ष पद पर विपिन कुमार कनौजिया पुस्तकालय अध्यक्ष रमेश सिंह वरिष्ठ कार्यकारिणी में पवन कुमार राठौर रामावतार सुरेंद्र कुमार तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी में पवनदीप ,सौरव यादव निर्विरोध चुने गए। विजय घोषित पदाधिकारी के जीत पर संतोष पांडेय, ओमपाल सिंह यादव, अनिल यादव, मनीष मिश्रा, शोभित सिंह भदोरिया, के के मिश्रा ,अखिल द्विवेदी, मनोज यादव लालाराम यशजीत सिंह, राहुल शुक्ला आदि ने हर्ष व्यक्त किया।