वन कर्मचारियों पर राइफल से फायरिंग करने का आरोप, मुकदमा पंजीकृत
शाहजहांपुर के सिधौली थाना क्षेत्र के गांव पटई के पास वृक्षा रोपण का कार्य चल रहा था। वन कर्मचारियों द्वारा गड्ढे खुदवाये जा रहे थे ।उसी समय गांव का एक युवक घर से राइफल लेकर आया और वन कर्मचारी पर फायर शुरू कर दी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। वन कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सिरखड़ी निवासी जयप्रकाश तिवारी ने बताया वह वन विभाग में वाचर के पद पर तैनात हैं ।गांव महुआ पाठक से पटई रोड पर वृक्षा रोपण के लिए वन विभाग की टीम की ओर से ट्रैक्टर की मशीन से गड्ढे खुदाये जा रहे थे। गांव पटवा के पास रहने वाले राजा सिंह और उनके पिता कुलदीप सिंह आए और पौधा रोपण के लिए खोड़े जाने वाले गढ्ढो का विरोध करने लगे। जयप्रकाश ने सड़क के किनारे पौधे लगवाने की बात कही तो आरोपी ने विवाद करते हुऎ अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद वन कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और पुवायां कोतवाली में आकर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर फायरिंग करने वाले युवक राजा सिंह को राइफल के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और उनके पिता कुलदीप सिंह फरार बताये जा रहे हैं।