शाहजहांपुर में एक व्यक्ति शराब के नशे में अपनी बेटी के साथ मारपीट कर रहा था। जब उसकी दादी अपनी पोती को बचाने आई। बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की मारपीट में मां की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सतवां बुजुर्ग निवासी महेंद्र पुत्र सिरदार शराब पीने का आदी है। शराब के नशे में महेंद्र घर पहुंचा और अपनी बेटी शालिनी के साथ मारपीट करने लगा। शालिनी की दादी भिडाना जब अपनी पोती को बचाने आई तो महेंद्र ने अपनी मां भिडाना के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान महेंद्र की मां के गंभीर चोटें आने पर भिडाना की मौके पर ही मौत हो गई। महेंद्र के भाई जीतराम ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी मां के साथ मारपीट करने वाले महेंद्र को हिरासत में ले लिया।और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने भाई जीतराम की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
